मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड से एक किशोर को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने यह छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस स्टेशन चौक पर पहुंची, वहां मौजूद किशोर पुलिस को देखकर रेलवे टिकट काउंटर की ओर तेजी से भागने लगा। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। गिरफ्तार किशोर की पहचान हरसिद्धि प्रखंड के बैरिया डीह गांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने हथियार बरामदगी का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी दारोगा आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें नगर पुलिस के कई जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि किशोर के पास हथियार कहां से आया और वह किस मकसद से स्टेशन रोड पहुंचा था।