Home न्यूज भागलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खो खो अंडर 14,17,19 बालिका प्रतियोगिता के...

भागलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खो खो अंडर 14,17,19 बालिका प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का दल रवाना

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24/10/2024 से 29/10/2024 तक भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खो खो अंडर 14,17,19 बालिका प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने हेतु पूर्वी चम्पारण जिला दल भागलपुर के लिए बुधवार को खेल भवन से प्रस्थान किया। विभिन्न विद्यालयों से चयनित बालिका खो खो खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं। खो खो दल को टीम कोच एवं टीम प्रबंधक मनोज कुमार, राजीव कुमार रंजन, पवन शरण, ज्योति टोपे, गायत्री कुमारी, नशरीन प्रवीन के देख-रेख में भागलपुर के लिए रवाना किया गया। जिला खेल पदाधिकारी श्री अमरेश कुमार ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षकों में शैलेंद्र कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार, सुनिल कुमार, अमित कश्यप, रश्मि कुमारी, खो खो संघ के सचिव मनीष कुमार एवं कार्यालय कर्मी मो . मुबाशिर, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Previous articleजिलाधिकारी ने की नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा, दिए गए ये निर्देश
Next articleब्रेकिंग न्यूजः रक्सौल व तुरकौलिया से 6000 लीटर कच्ची स्प्रिअ बरामद, आधा दर्जन धंधेबाज धराये