Home खेल दिल्ली में आयोजित होने वाली फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का दल...

दिल्ली में आयोजित होने वाली फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का दल रवाना, आइओएल ने दिया ट्रैकसूट

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
9 से 14 फरवरी 2025 तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली छठ्ठे ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चौंपियनशिप -2025 के लिए बिहार से 24 खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होकर आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस टीम में मोतिहारी से भारतीय टीम में शामिल सावी सिंह व अनन्या श्रीवास्तव के साथ भारत के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव जा रहे है। इनके नेतृत्व में भारतीय टीम इंडो- लंका, बंगलादेश व इंडोनेशिया समेत कई सारे इंटरनेशनल चौंपियनशिप में भारत को अबतक 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाऐ हैं और इसबार भी काफी उम्मीद हैं खिलाड़ियों को इनका अनुभव व अपने देश में ऐशियन की मेजवनी का पूरा फायदा मिलेगा। ऐशियन खेलने जा रहे सभी खिलाड़ियों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के जोनल मैनेजर मनीष मिश्रा व सेल्स मैनेज पुरुषोत्तम पोद्दार द्वारा इंडिया का ट्रैक सूट देकर खिलाड़ियों को विदा किया गया।

’भारतीय टीम में सामिल बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी’

’वैशाली-’ शाहिल सिंह व रोहित कुमार प्रजापति

’सारण -’ आदित्य राज व ज्योती कुमारी

’पश्चिमी चंपारण -’ श्रेयस जैशवाल, रूबिना कुमारी, करूणा कुमारी

’पूर्वी चंपारण’- अनन्या श्रीवास्तव व सावी सिंह

’मधेपुरा-’ सिद्धार्थ वर्मा

’पटना-’ प्रीतम कुमार

’मुजफ्फरपुर-’ स्नेहा कुमारी, उपासना आनंद, सूर्यांस देव मेहता, सृष्टि भारद्वाज, अदिति सिंह, कश्यप कौशिक, अली हसन, अद्वित्य अंश, शीजा अफरोज, नासिर फिरोज, काशिफ हुसैन, हर्ष रंजन व हिमांशु राज सामिल है।

इन सभी खिलाड़ियों को बिहार के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम द्वारा हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं दी गई।

Previous articleनाबालिग लड़की को शादी का झांसा दे नेपाल ले जाने का प्रयास करते युवक धराया
Next articleपूर्वी चंपारण एसपी ने 124 बदमाशों पर कसा शिकंजा, फरार अपराधियों पर 15 लाख इनाम की घोषणा