मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विधालयों के चिन्हित कमजोर बच्चों को शैक्षणिक कोर्स कंप्लीट कराने के लिए चलाए गए समर कैंप में शिक्षा देने वाले शिक्षा स्वयंसेवक , तालिमी मरकज, नेहरू युवा केंद्र व स्वयंसेवी संगठन के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेद मिश्रा ने स्थानीय बीआरसी में गुरुवार को उनके बीच प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में गर्मी की छुट्टी की अवधि में कमजोर बच्चों के कोर्स कंप्लीट कराने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया तथा कहा कि शिक्षा एक ऐसा दान है, जिसे जितना बांटा जाता है वह उतना ही बढ़ता है। मौके पर एचएम जय मंगल राम, अजय कुमार, नोडल पदाधिकारी मुस्तफा आलम ,संजीत कुमार रंजन ,ओजैर अंसारी, पप्पू कुमार चौधरी ,मिथिलेश कुमार, लालबाबू कुमार ,नेहा कुमारी, प्रकाश चंद्र बैठा, सुभाष चौरसिया सहित अन्य शिक्षासेवी मौजूद थे।