बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुंगेर में एक शिक्षक द्वारा आवासीय निजी विद्यालय में पढ़नेवाले नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की नीयत से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी लगते ही पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस बारे में हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में एक अप्राकृतिक यौनाचार से संबंधित मामला आया है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं। आरोपी शिक्षक बांका जिला अंतर्गत शंभुगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि पीड़ित नाबालिग मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। नाबालिग छात्र हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के आवासीय निजी स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था और उसी स्कूल में आरोपी शिक्षक रहकर बच्चों को पढ़ाने का काम करता था।
बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक के द्वारा निजी स्कूल में रहने वाले बच्चों के साथ आए दिन इस तरह की गलत हरकत किया जाता था। जब इस बार छात्र के द्वारा अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी तो परिजनों द्वारा पहले स्कूल में जाकर काफी हंगामा किया गया। इसको लेकर रविवार की देर शाम निजी स्कूल परिसर में काफी गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
इस घटना को मैनेज करने को लेकर स्कूल प्रबंधन के द्वारा काफी कोशिश भी की गई पर परिजनों के द्वारा कुछ भी मानने से इनकार करते हुए इसकी जानकारी हवेली खड़गपुर थाना में दे दिया गया। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध थाना में आवेदन दे दिया।
इसके बाद हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।