मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने क्राइम मीटिंग में जिला भर के डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदारों को बदमाशों और शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रर्वाई का निर्देश दिया है। अपराधियो पर सख्त नजर रखते हुए दौड़ाने और आम लोगो की समस्या का त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी को दिया गया है। वही बेहतर कार्य करने वाले तीन थानेदार को पुरस्कृत करने व शिथिलता बरतने वाले आधा दर्जन थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एसपी ने सख्त निर्देश दिया कि थाना में शिकायत लेकर आने वाले आम नागरिक के साथ थाना में अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्या सुनकर त्वरित निष्पादन करे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही कांडो के निष्पादन में तेजी लाने के साथ साथ दोषियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया गया।
क्राइम मीटिंग में उपस्थित जिला के अभी अनुमंडल के डीएसपी,उत्पाद अधीक्षक,अंचल निरीक्षक व थानेदार के साथ मई माह में हुई घटनाओ पर थाना वार समीक्षा की गई। एसपी ने क्राइम मीटिंग में बिधि व्यवस्था को बेहतर ढंग से संधारण करने,आम नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने ,अपराध पर लगाम लगाने के लिए आपराधिक प्रवृति के लोगो पर सख्त निगरानी रखने,आम जनों के शिकायत का ससमय निष्पादन करने,थाना पर शिकायत लेकर आये आम लोगो के साथ अच्छा व्यवहार करने, अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामदगी को लेकर सघन छापेमरी करने,सड़क सुरक्षा और मधनिषेध नियम का सख्ती से अनुपालन कराने,गुंडा परेड कराने और आपराधिक गतिविधि वाले लोगो का गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने सहित कई निर्देश दिए।
मई माह में मद्य निषेध कानून अनुपालन में सबसे अधिक शराब बरामदगी करने वाले टॉप 03 थानेदार भोपतपुर ,घोड़ासहन और ढाका को पुरस्कृत किया जाएगा। वही सबसे अधिक लंबित कांडो के निष्पादन में टॉप 03 नगर थाना ,मुफसिल व घोड़ासहन को भी पुरस्कृत किया जाएगा। शराब बरामदगी में शिथिलता बरतने वाले पलनवा,भेलही,नकरदेई,हरपुर और कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले राजेपुर और हरसिद्धि थानेदार से स्पष्टीकरण की मांग की गई।