Home न्यूज रथ सप्तमी के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया हनुमान चालीसा...

रथ सप्तमी के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया हनुमान चालीसा पाठ

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
औरंगाबाद-मंगलवार की देर शाम रथ सप्तमी के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। डी .आनंद ने कहा कि इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है ,साथ ही साथ हनुमान जी की पूजा की भी महिमा धार्मिक ग्रंथो में बताई गई है। इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने का खास महत्व है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि औरंगाबाद जिले के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर देव में 04 फरवरी से लेकर 06 फरवरी तक तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कला संस्कृति विभाग बिहार एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं। इस सत्संग कार्यक्रम में कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं ,सीताराम सीताराम सीताराम कहिए आदि कई भजन प्रस्तुत किए गए। बबलू सिंह एवं वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने नाम जप की महिमा बताई।

समाजसेवी भाई रमेश यादव ने कहा कि सत्संग में भाग लेने से विचारों में शुद्धता आती है। संस्था को विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु वर्ल्ड मीडिया विजन के निदेशक राजेश गुप्ता, फौजी विद्यासागर राणा, फौजी चंद्र किशोर तिवारी, नवरत्न प्रसाद ,नेपाल के भक्त कृष्णा पांडे ,पवन भट्टराई, पीडीएस के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह तथा धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया गया । महाप्रसाद की व्यवस्था बबलू सिंह एवं अंजू देवी द्वारा की गई । इस अवसर पर , महेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा,पुष्पा देवी, श्रवण कुमार, मृत्युंजय कुमार, रेणु शर्मा, सुरेंद्र कुमार ,जितेंद्र यादव ,छोटू कुमार, सुरेंद्र साव ,बिरजा यादव, सुशीला देवी,आलोक कुमार, लक्की कुमार,की भूमिका सराहनीय रही ।धन्यवाद ज्ञापन भाई रमेश यादव ने किया। विदित हो कि संस्था द्वारा भारत नेपाल सीमा पर माघी पूर्णिमा एवं रविदास जयंती के मौके पर आगामी 12 फरवरी को 139 वीं नारायणी गंडकी महा आरती की जाएगी। स्थानीय लोगों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया।

Previous articleदिल्ली चुनाव 2025:राजनीति में “आरोप लगाओ और निकल लो” रणनीति: केजरीवाल, फ्रीबीज, और चुनावी मुकाबला
Next articleमोतिहारी में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौत