Home न्यूज स्वरांजलि सेवा संस्थान ने पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मनाया होली मिलन...

स्वरांजलि सेवा संस्थान ने पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मनाया होली मिलन समारोह

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
औरंगाबाद में अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सत्संगियों ने इको फ्रेंडली होली मनाने का संकल्प लिया। एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पारंपरिक होली का गायन भी किया गया। भजन गायक डी .आनंद द्वारा होली आई रे कन्हाई रंग छलके, तथा सरयू तट राम खेले होली आदि होली गीतों की मनभावन प्रस्तुति की गई।

पारंपरिक होली गीतों पर देर तक भक्त गण झूमते रहे। वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि होली भाईचारा और मेल मिलाप का पर्व है।भक्त बिरजा यादव ने कहा कि अश्लील गीत बजाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सत्संगी महेंद्र शर्मा ने कहां की बैर और दुश्मनी भूलकर हमें दुश्मनों को भी गले लगाना चाहिए। पारंपरिक होली की प्रस्तुति से सभी भक्तगण भाव विभोर हो गए।

आकाश कुमार राय ने कहा कि अपने अंदर की बुराईयों को होलिका दहन में जलाने का संकल्प हम सब लेते हैं। इस मौके पर वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, बबलू सिंह, बिरजा यादव, महेंद्र शर्मा, गुड्डू कुमार, संतोष कुमार राय ,अनंत कुमार, मोहित कुमार, रमन प्रकाश, राजेश शर्मा, पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय, आदि की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर बिरजा यादव एवं महेंद्र शर्मा के सौजन्य से भक्तों का मुंह मीठा कराया गया और होली की शुभकामनाएं दी गई।

Previous articleबेतिया पहुंचे केके पाठक, अधिकारियों को दिये बेतिया राज की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
Next articleसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को देख मुरीद हुए गुरूदेव रविशंकर, दी बधाई