Home न्यूज सुगौली पुलिस ने शराब काण्ड के वांछित समेत 8 लोगों को किया...

सुगौली पुलिस ने शराब काण्ड के वांछित समेत 8 लोगों को किया गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर शराब कांड के वांछित एक अभियुक्त एवं शराब पीने के आरोप में सात कुल-8 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में सुगौली थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियूक्तो में रंजन कुमार, सा०$थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण,विनोद शर्मा, सा०-सुगाँव बढ़ई टोला, थाना सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण, संजीत सहनी, सा० धनही, थाना-सुगौली, जिला पूर्वी चम्पारण, लालबाबू साह, सा0 सुगांव, थाना सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण, सनोज यादव, सा०- भवानीपुर, थाना सुगौली, जिला पूर्वी चम्पारण, मोईन मियों, सा० छपवा चौक, थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण, संतोष सर्राफ, सा०-धनही, थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा चंद्रिका सहनी, सा० भवानीपुर, थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण शामिल है द्य वहीँ उक्त करवाई में पुलिस की छापामारी दल में अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुगौली थाना, अभिनव राज, अपर थानाध्यक्ष, सुगौली थाना,दिलीप कुमार सिंह,उमाशंकर राम,चौकीदार प्रदीप कुमार एवं समीर आलम के आलावा सशस्त्र बल, सुगौली थाना शामिल रहे द्य

Previous articleमोतिहारीः ढाका के चर्चित सिमरन कांड का आरोपित कुख्यात बदमाश शमीम अख्तर को पुलिस ने दबोचा
Next articleशांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ द्वितीय चरण का पैक्स चुनाव, डीएम एवं एसपी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा