बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि हाई स्कूल पिड़ारी की छात्रा थी. शनिवार को उसका मैट्रिक का रिजल्ट आया.
जिसमें वह फेल हो गई. इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और छात्रा ने शनिवार की देर शाम आत्महत्या कर ली. परिजन आनन फानन में इलाज के लिए उसे जीएमसीएच ले जाया गया. जीएमसीएच से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. उसके बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो पुलिस जीएमसीएच के लिए रवाना हो गई. रास्ते में मृतका के परिजन से संपर्क कर रास्ते में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.