Home न्यूज शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को कड़ाई से करें लागू, कमजोर वर्ग...

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को कड़ाई से करें लागू, कमजोर वर्ग के बच्चों का एडमिशन लेना सुनिश्चित करें निजी विद्यालय, डीएम का सख्त निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के छात्रों का शैक्षिक वर्ष 2026-27 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया कार्य की गति दिलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय इसमें किसी भी तरह की आनाकानी नहीं कर सकते और निर्धारित कोटा के अनुसार (25प्रतिशत) बच्चों का नामांकन हर हाल में लेना होगा।
अलभकारी समूह से आशय है- अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग सहित अल्पसंख्यक समूह के वैसे बच्चे जिनके माता-पिता/ वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपया तक हो। वहीं कमजोर वर्ग के बच्चों से आशय है- सभी जातियां/ समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता/ वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम हो।
विद्यालय में नामांकन के समय बच्चे की आयु 1 अप्रैल 2026 के आधार पर 6 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। छात्रों का पंजीकरण ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 31 जनवरी 2026 तक किया जा सकता है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय यदि कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लेने में आनाकानी करते हैं तो उनके पंजीकरण को रद्द करने की कार्रवाई की जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नियमित तौर पर नामांकन/पंजीकरण की प्रगति का अनुश्रवण करें।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निजी विद्यालय मनमाने ढंग से नई ड्रेस एवं नई किताब कॉपी के लिए बच्चों पर दबाव बनाते हैं, जिसकी सही ढंग से जांच कराई जाए एवं इसके विरुद्ध सभी जरूरी कार्रवाई की जाए ताकि अभिभावकों पर बोझ नहीं बढ़े।
समीक्षात्मक बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रा०शि० एवं समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम०पोषण योजना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उप प्रबंधक तकनीकी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी संभाग प्रभारी, बिहार शिक्षा परियोजना, पूर्वी चम्पारण उपस्थित थे।
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई तथा निदेश दिया गया कि सभी आवश्यक तैयारियाँ यथा- झाँकी, झण्डोतोलन, प्रेक्षागृह में संध्या 04 बजे से आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूरी तैयारी ससमय कर लिया जाय।
जिला अंतर्गत विद्यालयों में अष्ठिापित एवं अधिष्ठापन किये जा रहे स्मार्ट क्लास एवं आई०सी०टी० लैब के संचालन की नियमित अनुश्रवण किया जाय।
विद्यालयों को शिक्षक उपस्थिति, छात्रोपस्थिति एवं अन्य संचालित गतिविधियों की प्रतिवेदन प्रेषित करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराये गये टैबलेट के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की समीक्षा की गई। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि यथाशीघ्र शत्-प्रतिशत टैबलेट का रजिस्ट्रेशन पूर्ण करा लिया जाय।
कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 एवं 2025-26 के लिए प्राप्त आवेदनों का ससमय सभी स्तरों से सत्यापन कराने का निदेश दिया गया।
असैनिक संभाग अन्तर्गत सभी योजनाओं का विभागी नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

Previous articleबेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जिला नियोजनालय में 24 को जॉब कैंप, इस कंपनी में नौकरी
Next articleपूर्वी चंपारण के अधिकारी एवं कर्मी राज्यस्तरीय Best Electoral Practices Awards-2025 से होंगे सम्मानित