Home न्यूज एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए राज्य टीम ने किया गोखुला एचडब्लूसी का मूल्यांकन,...

एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए राज्य टीम ने किया गोखुला एचडब्लूसी का मूल्यांकन, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण हेतु राज्य से आई दो सदस्यों की टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोखुला का मूल्यांकन किया गया। जिले के डीपीसी अभिजीत भूषण ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पटना से आई दो सदस्यीय टीम में डॉ महेंद्र बेहरा और डॉ आलोक द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोखुला का मूल्यांकन किया गया। टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भवती महिलाओं, शिशु, बुजुर्गों व आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। टीम ने बताया कि क़्वालिफाई होने के बाद एचडब्लूसी को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। मूल्यांकन के दौरान टीम ने अलग अलग कमरों में मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का गहनता से मूल्यांकन किया। इस दौरान सीएचओ अर्चना कुमारी ने मरीजों की उपस्थिति के साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेन्ट्ऱ पर उपस्थित महिलाओं और बच्चों का फीड बैक लिया।

– उपलब्ध हैं 121 तरह की दवाएं
एमओआईसी डॉ समीर कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 121 तरह की दवाएं और 14 प्रकार की जाँच की सुविधा उपलब्ध है। सीएचओ द्वारा स्वास्थ्य जाँच के साथ ही योगा व कई प्रकार के एक्टिविटी कराए जाते हैं। लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाता है। टीबी व गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता है। इससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। मूल्यांकन में 70ः से ऊपर स्कोर मिलने पर ही सर्टिफिकेशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का 8 मानकों पर मूल्यांकन होता है और इसमें खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही प्रमाण पत्र मिलता है।

Previous articleमधुबनीघाट बांध सड़क पुल का होगा चौड़ीकरण, डीपीआर बना विभाग को सौंपा, सांसद ने 19 लोगों को इस कारण किया सम्मानित
Next articleब्रेकिंगः हरसिद्धि में सोनबरसा में मछली बेचकर जा रहे युवक से मारपीट, बाइक के साथ शोतिर चोर धराया