मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में राज्य स्वास्थ्य समिति व सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज, पटना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यकर्ताओं एवम पंचायत प्रतिनिधियो का जन आरोग्य समिति के क्रियाकलापों एवम इसके सुचारू संचालन में उनकी भूमिका विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मोतिहारी प्रखंड में अवस्थित 8 स्वास्थ्य एवम आरोग्य केंद्र तथा 2 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत गठित किए गए सदस्यों में से सभी अध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, सदस्य ए एन एम एवम कुछ चुनिंदा महिला वार्ड सदस्यों को शामिल किया गया था। आज की इस बैठक में कुल मुखिया 7 , मेडिकल ऑफिसर सहित कुल 1 सी एच ओ, 12 ए एन एम एवम 22 महिला जन प्रतिनिधि शामिल रही।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी, डॉक्टर श्रवण पासवान, पूर्वी चंपारण, संध्या कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, मोतिहारी सदर, सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज, पटना से आए आकाश कुमार सिंह, राजू बैठा, मुखिया, सीता देवी, शत्रुधन सह एवम अन्य सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बी एच एम, मोतिहारी एवम आदित्य राज, जिला समन्वयक सी थ्री द्वारा जन आरोग्य समिति की संरचना, इसके 20 विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों, पदासीन सदस्यों की भूमिका एवम जिम्मेदारियां, अनटाइड फंड का न्यायसंगत उपयोग, वार्षिक स्वास्थ्य कार्ययोजना का निर्माण, आरोग्य दिवस का डिजिटल मूल्यांकन प्रपत्र, हेल्थ एंड वेलनेस डिजिटल रिपोर्टिंग फॉर्म, जन संवाद के आयोजन करने के विभिन्न चरण इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण की विषय वस्तुओं एवम सहज रूप से जन आरोग्य समिति के क्रियाकलापों को सहभागी तरीके से पहुंचाने के लिए सी थ्री संस्था का आभार व्यक्त किया।
अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी, डॉक्टर श्रवण पासवान, पूर्वी चंपारण ने आशा जताई की इसी प्रकार का कार्यक्रम अन्य प्रखंडों के जन आरोग्य समिति के सदस्यों के साथ की जाए ताकि पुरे पूर्वी चंपारण जिला का जन आरोग्य समिति को सशक्त बनाकर सेवा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। सी थ्री विशेषज्ञ के द्वारा उद्घोषण किया की मोतिहारी प्रखंड के जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक एवम इसके द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में सी थ्री नियमित सहयोग सुनिश्चित होगा ताकि जन आरोग्य समिति का उद्देश्य पूर्ति की जा सके।