Home क्राइम अवैध रिश्ते में पति बनने लगा बाधक को दे दी उसकी मौत...

अवैध रिश्ते में पति बनने लगा बाधक को दे दी उसकी मौत की सुपारी, बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक हत्याकांड में बड़ा खुलासा

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज कार्यपालक सहायक हत्या के मामले को दो दिन के भीतर सुलझाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी समेत मृतक कार्यपालक सहायक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. यह हत्याकांड प्रेम प्रसंग में बताया जा रहा है. पत्नी ने 5 लाख की सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी और वह अपनी आंखों के सामने अपनी पति की हत्या देखना चाहती थी. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या मामले में मृतक कार्यपालक सहायक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शुरू से ही हत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था. पुलिस वरीय अधिकारी के निर्देश के पर तकनीकी आधार पर जांच कर रही थी.

उन्होंने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पत्नी ने अपनी पति की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. 17 फरवरी को मार्निंग वॉक के दौरान पहले चाकू से वार किया गया. उसके बाद बदमाशों ने पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करते हुए सीने में मार दी थी गोली. एसडीपीओ ने बताया कि कार्यपालक सहायक की पत्नी का प्रेम प्रसंग उसी के भगिना से चल रहा था. वह अपने पति से छुटकारा चाहती थी. पत्नी ने खूनी खेल की साजिश रची और पांच लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी. हत्या से बेतिया में सनसनी फैल गई थी. उन्होंने कहा कि हत्या को लेकर बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद मामले पर नजर रख रहे थे.

Previous articleनेपाल नहीं बिहार के इस गांव का रहनेवाला निकला राजेश सहनी, फाइनेंसकर्मी बनकर पुलिस को दे रहा था धोखा
Next articleप्रगति यात्रा नालंदा का सबसे बड़ा आकर्षण बनी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की रेत कलाकृति