– स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनप्रतिनिधि निभा रहें अपनी जिम्मेदारी
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एचडब्लूसी बंजरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल कुमार कीे अध्यक्षता में रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत श्रीकृष्णानगर के मुखिया सत्येंद्र सिँह ने कहा कि ख़ुशी की बात है कि मधुबन प्रखंड के एचडब्लूसी बंजरिया में जीविका, आईसीडीएस, सीएचओ व आशा सामाजिक लोगों द्वारा रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है, इसमें स्वास्थ्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि एकजुट होकर समाज के जनहित के लिए साथ काम करेंगे, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को मिल रहें लाभ की जानकारी देंगे, ताकि जनसमुदाय अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। मौके पर सीएचओ अनिल कुमार द्वारा फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया, चमकी और टीबी जैसी बीमारी से लोगों के बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी गईं।
उन्होंने बताया कि लोगों को चमकी बुखार के बारे में उसके लक्षण व पहचान करने के बारे में जागरूक किया जा रहा, ताकि लोग इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने बच्चों को इनसे सुरक्षित कर सकें।इन सभी बीमारियों के प्रसार में कमी आए। स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर ग्राम सीएचओ ने कहा की टीबी(क्षय रोग ) एक गंभीर रोग है जिसमें समय बीतने के साथ शरीर का क्षय होने लगता है, लोग काफ़ी कमजोर हो जाते है, इसलिए समय पर इसकी जाँच जरुऱ कराए, और दवा सेवन कर स्वस्थ हो सकें। नजदीकी क्षेत्र के लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टऱ पर 14 तरह की जाँच एवं 118 प्रकार की दवाए उपलब्ध है जिसका लाभ लेना चाहिए।
उन्होंने बताया की मुखिया व अन्य लोगों के सहयोग से पेशेंट्स स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म का निर्माण हुआ।हमलोग ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समय-समय पर मेडिकल कैंप भी आयोजित करवाएंगे।वहीं मुखिया सत्येंद्र सिँह ने कहा की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ द्वारा अच्छी पहल की जा रही है, अब हमलोग मिल जुलकर समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागृत करेंगे।