Home न्यूज एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाये जा...

एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाये जा रही 90 बोतल नेपाली शराब की जब्त

घोड़ासहन। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत नेपाल सीमा के अठमोहान कैंप के एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 90 बोतल नेपाली सैंफी शराब को जब्त कर झरोखर पुलिस को सौंप दिया है। एसएसबी के एसआई गगन सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान नेपाल की ओर से एक व्यक्ति द्वारा सिर पर बोरे में रख कर शराब के बोतलों को भारत लाया जा रहा था, जो जवानों को देख बोरा को फेंक पुनः नेपाल की ओर भाग निकला। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की पहचान की जा रही है।

 

Previous articleनौवीं क्लास की छात्रा को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती हुई तो घर छोड़कर फरार हुआ आरोपी
Next articleगुरु-शिष्या का रिश्ता शर्मसारः कोचिंग टीचर ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना किया वायरल, किया दुष्कर्म