Home न्यूज आध्यात्मिक व्यक्तित्व बाबा अवधेश कुमार मिश्र पहुंचे पतौरा बीके पाठशाला, 30 ब्रह्माकुमार...

आध्यात्मिक व्यक्तित्व बाबा अवधेश कुमार मिश्र पहुंचे पतौरा बीके पाठशाला, 30 ब्रह्माकुमार एवं कुमारियों का जत्था माउंट आबू रवाना

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर से सटे पतौरा लाला टोला में विगत 16 वर्षों से संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में दैनिक मुरली वर्ग के दौरान जिले के जाने-माने आध्यात्मिक व्यक्तित्व बाबा अवधेश कुमार मिश्र पहुंचे और मुरली क्लास में बैठकर उन्होंने मुरली सुनी।

मुरली सुनने के दौरान वे अपने दोनों हाथ जोड़े हुए थे और ध्यान मगन हो करके मुरली की एक एक पंक्ति को गौर से सुनी। परमात्मा का महावाक्य मुरली समाप्त होने के बाद उन्होंने बताया कि मैं लंबे समय से साधना और तपस्या में लगा हुआ हूं ।साधना के दौरान कामरु कामाख्या लंबे समय तक रहकर तपस्या किया हूं, लेकिन आज मुझे ऐसा लग रहा है कि जिस चीज की मुझे तलाश थी वह चीज मुझे यहां आकर मिल गई। उन्होंने कहा कि मैं वकालत पेशे से जुड़ा था लेकिन मेरे विचार से मेल नहीं खाने के कारण मैं मूल रूप से साधना में लीन रहता हूं।

 

मेरा लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त करना है। आज मुझे यहां आकर के यह आभास हुआ कि जिस जगह की मुझे तलाश थी वह जगह मुझे मिल गई। बीके पाठशाला मे लगे 32 प्रकार के औषधीय पौधों का भी उनहोने अवलोकन किया और कहा कि पर्यावरण शुद्धि में इनका बहुत ही योगदान है। उन्होंने तुलसी, पत्थर चूर ,एलोवेरा तथा गुलाब के फूल के विभिन्न वैरायटीयों को देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मैं यहां पर बराबर आने का प्रयास करूंगा। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता शिवपूजन राउत ने कहा कि यह जगह साधना के लिए उपयुक्त है और न सिर्फ पतौरा 22 टोला के लोगों को बल्कि पूरे शहर के लोगों के लिए यह जगह आने वाले दिनों में एक तीर्थ स्थल के रूप में हो जाएगा ।

 

सेवा केंद्र प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने सभी का स्वागत किया और बताया कि कैसे ईश्वरीये प्रेरणा से यहां बीके पाठशाला खुली। उन्होंने यह भी कहा कि इस पाठशाला से अब तक लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग माउंट आबू अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय की यात्रा कर चुके हैं और नियमित आने वालों की संख्या 15 एवं उससे अधिक है। सभी यहां के सभी जिज्ञासु शाकाहारी है तथा जीवकोपार्जन हेतु कोई भी गलत कार्य नही करते है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 फरवरी को 30 सदस्यों की टीम माउंट आबू प्रस्थान कर रही है। 2 मार्च को बाबा मिलन का वहां महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में मोतिहारी में ट्रैक्टर से दबकर एक बच्चे की मौत
Next articleआठ दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव जयंती महोत्सव मेला संपन्न