Home न्यूज एसपी स्वर्ण प्रभात ने की मिशन अनुसंधान की शुरुआत, दशकों पुराने 32...

एसपी स्वर्ण प्रभात ने की मिशन अनुसंधान की शुरुआत, दशकों पुराने 32 हजार लंबित मुकदमों का होगा निष्पादन

– हर महीने जिले के बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 50 अनुसंधानकों को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र और रिवार्ड

मोतिहारी पुलिस ने वर्षों से धूल फांक रही फाइलों से अब धूल हटाना शुरू कर दिया है. पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अब मिशन अनुसंधान की शुरुआत किया है. जिसके तहत जिले के दशकों पुराने कुल 32 हजार लंबित मुकदमों का निपटारा किया जाएगा. यानी अब ऐसी फाइलें खुलेंगी, जिनमें कई लोगों की न्याय पाने की उम्मीदें दम तोड़ रही थीं. अब पूर्वी चंपारण एसपी के मिशन अनुसंधान की शुरुआत करने के करण जल्द न्याय की उम्मीद बढ़ गई है. एसपी ने सुपरविजन करने वाले जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ को निर्देश दिया है. एसपी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठ करके सभी लंबित केसेस का अविलंब रिव्यू करने का निर्देश दिया है. साथ ही निष्पादन में तेजी लाने को कहा है. बता दें कि मोतिहारी में करीब 700 अनुसंधानक हैं. अनुसंधान में गुणवत्ता और नए कानून के अनुरूप डिजिटल साक्ष्य, वीडियोग्राफी इत्यादि करने हेतु सभी अनुसंधानकों को 60 हजार रुपये की कीमत का लैपटॉप और 20 हजार रुपये का स्मार्टफोन भी देने की शुरुआत एसपी ने की है. एसपी ने बताया कि हर महीने जिले के बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 50 अनुसंधानकों को प्रशस्ति पत्र और रिवार्ड दिया जाएगा साथ ही बेकार प्रदर्शन करने वालो पर कारवाई की जाएगी. बेहतर और खराब प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा करवाकर मोतिहारी एसपी ना सिर्फ पुलिस से बेहतर आउटपुट लेने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि समाज को पुलिस के होने का सही मायने में एहसास भी करवाना चाहते हैं.

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की मौत
Next articleप्रेम-प्रसंग में हुई युवक की हत्या, मृतक की छोटी बहन से था अफेयर, महज चार घंटे में पुलिस ने किया खुलासा