मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को एसपी कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एसपी स्वर्ण प्रभात सहित जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले जवानों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता। यह दिवस हमें उनके अदम्य साहस और समर्पण की याद दिलाता है। एसपी ने बताया कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के हमले में सीआरपीएफ अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे। तब से इस दिन को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले एक वर्ष में बिहार पुलिस के 15 जवानों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहादत दी है। सभी शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।श्रद्धांजलि समारोह में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार, साइबर डीएसपी अभिनव पराशर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।