मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के छतौनी थाना का औचक निरीक्षण करने बुधवार की रात एसपी स्वर्ण प्रभात अचानक पहुंचे. उनके अचानक थाना में पहुंचने से पुलिस कर्मी हैरान हो गये, लेकिन संतरी से लेकर ओडी ड्यूटी में पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य पर मुस्तैद थे. पुलिस की रात्रि गश्ती भी क्षेत्र में निकली हुई थी. उन्होंने पदाधिकारियों से लेकर जवानों तक की गणना की. उसके बाद मालखाना, हाजत, कम्प्यूटर कक्ष व रिकार्ड आदि का निरीक्षण किया. कहा कि थाना पर फरियाद लेकर आने वाले लोगों की शिकायत को गंभीरता से सुने. फरियादियों के आवेदन का समय से निराकरण होना चाहिए.
थाना पर आने वाले किसी भी फरियादी को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखे. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने ने कहा कि पुलिस अगर बेहतर काम करेगी तो वह स्वतः आमजन के बीच आयेगा. संवेदनशील मामलों का जल्द निपटारा करे, ऐसे मामलों में अगर देरी होती है तो अपराधियों का मनोबल बढता है. शादी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व शराब तस्करों चोरी पर नकेल कसने के भी निर्देश उनके द्वारा दिये गये।