Home न्यूज मोतिहारी के हरसिद्धि में हुए लवकुश हत्याकांड का एसपी ने लिया घटनास्थल...

मोतिहारी के हरसिद्धि में हुए लवकुश हत्याकांड का एसपी ने लिया घटनास्थल पर पहुंच जायजा, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिवाढार पंचायत स्थित गोविंदापुर पासवान टोली में हुए लवकुश हत्याकांड का एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया। मामले में स्थानीय चौकीदार की भूमिका पर उठ रहे सवाल को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने चौकीदार राजेश पासवान की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया है।

यह है मामला
घटना तब प्रकाश में आर्या जब ग्रामीण बच्चों ने देखा कि कुत्ते एक शव को नोचकर खा रहे हैं। बच्चों ने इसकी जानकारी चौकीदार राजेश पासवान को दी, लेकिन चौकीदार ने तत्परता से कार्रवाई करने के बजाय अगले दिन जाकर शव देखा। इसके बावजूद उसने न तो थानाध्यक्ष को सूचना दी और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी। बाद में, जब हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा को घटना की भनक लगी, तो उन्होंने चौकीदार से फोन पर जानकारी ली। इसके बाद पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 14 जनवरी को शव को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की पहचान गोविन्दापुर पासवान टोली के निवासी लवकुश पासवान के रूप में हुई।

एसपी ने कही यह बात
एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीर लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा, “चौकीदार की जिम्मेदारी है कि वह ऐसी घटनाओं की तुरंत जानकारी पुलिस को दे। यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा है। मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। यदि चौकीदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दारोगा रविरंजन कुमार सहित अन्य थे।

 

Previous articleबहनोई के गुस्से के शिकार युवक का था अपनी ही चचेरी बहन से अवैध संबंध, इस कारण कर दी हत्या
Next articleडीएम के जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत मिले 57 आवेदन