Home न्यूज एसपी ने जमीन हड़पने वाले दरोगा को किया गिरफ्तार, चंद मिनटों में...

एसपी ने जमीन हड़पने वाले दरोगा को किया गिरफ्तार, चंद मिनटों में भेजा जेल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

पटना के निगरानी विभाग में तैनात दरोगा राम बहादुर कुशवाहा को मोतिहारी एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरोगा पर जमीन हड़पने, रंगदारी मांगने और डराने-धमकाने के गंभीर आरोप थे।

नेता के साथ पहुंचा था पैरवी कराने, उल्टा हो गई गिरफ्तारी

सूत्रों के अनुसार, राम बहादुर कुशवाहा एक पूर्व विधायक के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा था, ताकि अपने मुकदमे में राहत पा सके। लेकिन जैसे ही एसपी को उसके खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी मिली, उन्होंने नेता के सामने ही उसकी हेकड़ी निकाल दी और तुरंत पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया।

कई दिनों से लगा रहा था एसपी कार्यालय के चक्कर

बताया जा रहा है कि राम बहादुर कुशवाहा को पहले से ही अंदेशा था कि उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, इसलिए वह लगातार एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। लेकिन इस बार पूर्व विधायक की पैरवी भी उसे बचा नहीं सकी और कानून ने अपना काम कर दिया।

एसपी की इस तेजी से हुई कार्रवाई की शहरभर में चर्चा हो रही है, और इसे प्रशासन की सख्ती का एक अहम उदाहरण माना जा रहा है।

Previous articleब्रेकिंगः चर्चित कुबेर पांडेय हत्याकांड का मास्टरमाइंड बदमाश धराया, आम्स व मादक पदार्थ बरामद
Next articleचंपारण के लाल मधुरेंद्र को मिलेगा महान दानवीर धनुर्धर कर्ण पुरस्कार