पटना। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया। ऑनलाइन बनी पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदली, लेकिन यह प्यार नहीं बल्कि साजिश का जाल निकला। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया गया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। आरोपी तीन बच्चों का पिता निकला, जिसे जक्कनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फर्जी पहचान, प्यार का नाटक और शोषण
पीड़िता ने जक्कनपुर थाने में दिए आवेदन में बताया कि आरोपी मोहम्मद रुस्तम, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज का रहने वाला है। उसने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अपनी असली पहचान छिपाई और खुद को अविवाहित बताकर युवती से दोस्ती की। धीरे-धीरे उसने प्रेम का नाटक किया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान आरोपी ने युवती का निजी वीडियो बना लिया, जिसे बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती कब धोखे में बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। एक छोटी सी लापरवाही इज्जत, मानसिक शांति और भविष्य पर भारी पड़ सकती है। इसलिए ऑनलाइन रिश्तों में आंख बंद कर भरोसा न करें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।
कोलकाता बुलाकर करता रहा शोषण
पीड़िता के अनुसार, आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार कोलकाता बुलाता रहा और वहां उसके साथ जबरन गलत काम करता था। जब एक बार युवती कोलकाता नहीं गई, तो आरोपी ने उसका निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने हिम्मत जुटाकर जक्कनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी जेल भेजा गया
शिकायत मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए ठगी, ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के मामलों को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर इन बातों का रखें ध्यान
-पुलिस और साइबर विशेषज्ञों ने आम लोगों, खासकर युवतियों से अपील की हैकृ
-सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से पहले सतर्क रहें
-अपनी निजी फोटो, वीडियो या जानकारी किसी के साथ साझा न करें
-शादी या प्यार के झांसे में आकर जल्दबाजी में भरोसा न करें
-कोई धमकी या ब्लैकमेल करे तो डरें नहीं, तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें
-किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं























































