Home न्यूज रक्सौल में 14 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, तस्करी की...

रक्सौल में 14 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, तस्करी की बड़ी योजना विफल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के आई०सी०पी० बाई पास बिजली पावर हाउस के उत्तर राजेश कुमार के घर के सामने सड़क पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक कार में छुपाकर रखे हुए करीब 14 लाख कीमत का 45.354 कि०ग्रा० मादक पदार्थ (गांजा) बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में रक्सौल थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पकडे गए तस्कर की पहचान प्रदीप कुमार गुप्ता, ग्राम बस्ती सेमरा पखनहिया, थाना-पलनवा, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है. पकडे गए तस्कर के पास से पुलिस को छापेमारी के क्रम में गांजा 45.354 किलोग्राम जिसकी अंतरराष्ट्रिय कीमत 14 लाख आंकी गई इसके आलावा एक कर भी बरामद किया गया है. वहीँ पुलिस की छापेमारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी रक्सौल,राजीव नंदन सिंहा, थानाध्यक्ष रक्सौल थाना,दरोगा अभिषेक आनंद, आबकारी थाना रक्सौल,दरोगा रवि कुमार, दरोगा विकास कुमार,दरोगा अवधेश कुमार आबकारी के आलावा रवि कुमार एस.डी.ओ.रक्सौल तथा सशस्त्र बल, रक्सौल थाना एवं आबकारी थाना रक्सौल शामिल रहे।

Previous articleमोतिहारी में 20 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद
Next articleमहिला दारोगा का ऑन ड्यूटी रील्स बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने किया निलंबित