मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इस मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने की।
उन्होंने ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
इसके बाद, एसटीएफ और रामगढ़वा थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, भलुवइया पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 70 ग्राम स्मैक मिली, जिसे जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ थरघट्टी निवासी छठु मिश्रा के बेटा पप्पू कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस उससे प्रारंभिक पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तस्कर स्मैक कहां से लाता था और इसकी सप्लाई किन-किन क्षेत्रों में करता था। पुलिस को आशंका है कि इस तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय हो सकता है। छापेमारी दल में एस आई अजीत सिंह, भी थे!


























































