मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर थाना पुलिस ने रविवार को जमला रोड से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर कुंडवाचौनपुर निवासी रामप्रवेश कुमार बताया जा रहा है। सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर ऑटो से 579 बोतल नेपाली कस्तूरी और सौंफी शराब बरामद की।
शराब की बोतलें मछली के कार्टन में छुपाई गई थीं, ताकि पुलिस को शक न हो।डीएसपी ने बताया कि तस्कर शहर में डिलीवरी करने आया था। पूछताछ में उसने नेपाल से लगातार शराब लाकर सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। जिस व्यक्ति को खेप दी जानी थी, उसकी भी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा रामगुलाम सिंह, कमाल खां, राजीव कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।