Home न्यूज चकिया में तेल टैंकर में छुपाए गये 15 किलो गांजा व नकदी...

चकिया में तेल टैंकर में छुपाए गये 15 किलो गांजा व नकदी समेत तस्कर धराया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चकिया पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी खेम टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक तेल टैंकर में छुपाए गये गांजा व नकदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पकड़ीदयाल के नेत्त्व में टीम गठित किया गया। इस दौरान उक्त जगह पर चेकिंग के दौरान 15,400 किग्रा गांजा व 1,21,730 रुपये नकद बरामद किये गये। वहीं तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के सुगौली निवासी सोनू कुमार को पकड़ा गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ पकड़ीदयाल मोहिबुल्लाह अंसारी, चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, अफजल रजा, राज कुमार राजू आदि शामिल थे।

Previous articleसंगठित अपराध व जमीन कारोबार से जुड़े देवा गुप्ता के करीबी चुमन के घर नागालैंड की राइफल व कारतूस बरामद
Next articleडीएम के जनता दरबार में भूमि विवाद व अन्य मामलों में मिले 38 आवेदन