Home न्यूज सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान ने किया 112 वां मुफ्त साप्ताहिक...

सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान ने किया 112 वां मुफ्त साप्ताहिक भोजन का वितरण

मोतिहारी। अशोक वर्मा
सीता देवी एवं ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा अन्नपूर्णा मीशन योजना अंतर्गत 111 सप्ताह से नगर के रेलवे स्टेशन परिसर में चलाए जा रहे मुफ्त साप्ताहिक भोजन वितरण अंतर्गत शनिवार को 112 वां आयोजन किया गया। देवराहा बाबा आश्रम के अध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव राम भजन, विनोद जालान, राजेंद्र जालान एवं अन्य समाज सेवियो द्वारा आरंभ किया गया यह अनोखा कार्यक्रम निर्वाध गति से चलाया जा रहा है। संस्था ने इसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर को उपयुक्त स्थल माना जहां रिक्शा, ठेला ,टेंपो चालक के अलावा दैनिक मजदूरी करके ट्रेन से आने जाने वाले मजदूर, गरीब तबके के लोग समूह में मिल जाते हैं और उनके लिए एक समय का भोजन मिल जाना आज के महंगाई के दौर में काफी मायने रखता है। वैसे जब इस संस्था ने इस कार्य को आरंभ किया तो उन लोगों ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि हम लोग इसे बहुत आगे तक ले जाएंग,े लेकिन कहा जाता है कि जब लोगों की दुआएं मिलने लगती है तो सेवा की भावना और प्रबल हो जाती है। यही बात यहां अक्षरशः लागू होती है । हजारों लोगों ने इस मुफ्त भोजन वितरण का लाभ उठाया और उनके चेहरे पर आई खुशी की झलक देख आयोजको को लंबे समय तक इसे चलाने की प्रेरणा मिली जिसके कारण निकट भविष्य में भी चलाने की घोषणा की गई है।

Previous articleब्रह्मकुमारी पचपकडी बीके पाठशाला मे 88 वां त्रिमूर्ति शिव जयंती झंडोतोलन संपन्न
Next articleलोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण