Home न्यूज भाई के पहुंचने से पहले जिंदा जली बहन, पूर्वी चम्पारण के इस...

भाई के पहुंचने से पहले जिंदा जली बहन, पूर्वी चम्पारण के इस गांव में दिल दहला देने वाली घटना, पति धराया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली
घटना सामने आई है. एक महिला की जलकर मौत हो गई है. उसके भाई ने पति और ससुराल वालों पर जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान एकडेरवा गांव के वार्ड नंबर 8 की रागिनी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में मृतका के पति धीरज दुबे को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. प्रेम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रागिनी को उसके ससुर, सास और दोनों गोतनों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने दावा किया कि रसोई में कोई सामान बिखरा नहीं था, जो आत्महत्या की संभावना को नकारता है। प्रेम का मानना है कि उनकी बहन की पहले हत्या की गई और फिर शव को रसोई में ले जाकर जलाया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. मृतका का पति धीरज दुबे घर पर ही किराना दुकान चलाता है.

दंपति के दो बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र करीब 10 साल और दूसरे की ढाई साल है. प्रेम ने बताया कि धीरज के छोटे भाई अच्छी कमाई करते हैं, जिसके चलते उनकी पत्नियां रागनी पर रौब जमाती थी. रागनी को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग-थलग रखा जाता था, जिससे उसका मानसिक तनाव और बढ़ गया था.
पहाड़पुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मृतका का शरीर 80 फीसद तक जल चुका था और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारण का पता चलेगा. पुलिस ने धीरज दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Previous articleसीएम नीतीश ने किया बढ़ी पेंशन राशि का डीबीटी के माध्यम से अंतरण
Next articleबाइक-टेंपो की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल, राखी बंधवा कर लौटने के दौरान हुआ हादसा