मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में सावन माह में लगने वाले मेले की शुरुआत सोमवार को हो गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। डीएम, एसपी ने प्राचीन महादेव का जलाभिषेक किया। साथ ही पार्वती तालाब में आयोजित गंगा आरती में भाग भी लिया है।
मेले की शुरुआत करने के बाद डीएम और एसपी ने मंदिर परिसर सहित मेला लगने वाले क्षेत्र का भ्रमण किया। तैयारी का जायजा भी लिया। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित ठाकुर मंदिर का अवलोकन किया। उद्घाटन के वक्त मौजूद भक्तों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो तैयारी की गई है, वह काफी सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि अरेराज श्रवणी मेला सबसे बड़ा मेला है। इस साल दो सावन होने के कारण दो माह तक मेला लगेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालु, भक्त को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा इंतजाम किया गया है। इस मेला में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी सभी भक्तों को श्रद्धा भाव से सहयोग करें। वहीं, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी श्रद्धालुओं के साथ सेवा भाव से ड्यूटी करें।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सावन दो माह का है। इस बार दो महीने तक श्रावणी मेले की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है। बेलवा घाट से लेकर अरेराज तक पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।
महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मंदिर के कराए गए विकास कार्यों को बताया। मौके पर गोविंदगांज विधायक सुनील मणि तिवारी, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा और विधान पार्षद महेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।



















































