मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के चांदमारी अमीन लॉज के पास एक ही रात तीन घरों में भीषण चोरी को एसपी ने गंभीरताा से लिया है. उन्होंने नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार से शो-कॉज करते हुए गश्ती गाड़ी के जीपीएस लोकेशन की जांच करने का निर्देश दिया है. सदर डीएसपी को 24 घंटे के अंदर गश्ती गाड़ी के जीपीएस लोकेशन की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया गश्ती टीम की लापरवाही प्रतीत हो रही है. एक रात तीन घरों में चोरी की घटना पुलिस की लापवाही का नतीजा है.
उन्होंने कहां कि जांच में अगर गश्ती टीम की लापरवाही सामने आयी तो कार्रवाई तय है. बताते चले कि चांदमारी अमीन लॉज के पास चोरों ने डा विश्वनाथ प्रसाद, जीएसटी प्रेक्टिसनर मनीष कुमार मिश्रा व एलआईसी अधिकारी संजीव कुमार के घर का ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली थी.
संजीव छठ त्योहार पर अपने ससुराल गये थेा, जबकि मनीष सपरिवार गोपरखपुर में थे. वहीं विश्वनाथ प्रसाद का घर महिनों से बंद था. सबसे अधिक एलआईसी अधिकारी के घर से नकद व आभूषण की चोरी हुई है. घटना को ले संजीव ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.