मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की करतूतें आये दिन सुर्खियां बनती रहती है। कभी अवैध तरीके से बहाली को लेकर, कभी गलत बीलिंग लेकर तो कभी पैसे लेकर गलत तरीके से नया कनेक्शन देने को लेकर। एक मामला थमता नहीं है तबतक दूसरा मामला सामने आ जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसके बाद विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मोतिहारी में अवैध तरिके से बहाल किए गए अल्प अवधि डेटा ऑपरेटर राजकिशोर चौरासिया एवं मुकेश कुमार को हटा दिया गया है। सूत्र बताते हैं कितत्कालीन सहायक विद्युत अभियंता सह विद्युत कार्यपलाक अभियंता प्रेम राज शीर्ष कंपनी के आदेश की अवहेलना कर लगातार तीन वर्षों से अवैध तरीके से कार्य करा रहे थे, जबकि वर्ष 2021 में भी अल्प अवधि अवैध डेटा ऑपरेटर को सेवामुक्त करने का आदेश दिया गया, परंतु अभियंता द्वारा वरीय अधिकारियों के आदेश को अनसुनी कर रहे थे,पर आखिर कार्य दोनो अवैध डेटा ऑपरेटर को सेवा मुक्त किया गया है।
अब देखना होगा कि वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद लगातार 03 वर्षाे की अवैध मानदेय भुगतान की वसूली विभाग कब तक कर रही है। विभागीय सूत्रों की अनुसार दोनों अवैध डेटा ऑपरेटर श्री राज के इशारे पर अवैध तरीके से बिजली बिल सुधार, बड़े बड़े उपभोक्ताओं के यहाँ बिजली चोरी पैसे लेकर कराना, मोतीहारी ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिल को ज्यादा रीडिंग डालकर बिल बनाना और पैसे लेकर उक्त को कम करना सहित कई काम करते थे। इस आशय का आरोप कई उपभोक्ताओं ने लगाया है। अभी हाल ही में टाउन वन जेई पर भी पैसे लेकर उपभोक्ताओं को अवैध ढंग से बिजली कनेक्शन देने का आरोप लगाया गया था, इसके बावजूद विभागीय अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं।