बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा में एक महिला शिक्षिका के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश हुई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव और शिक्षक बृजमोहन कुमार पर आरोप लगा है शिक्षिका ने शिकायत की जिसके बाद जांच हुई और दोनों को निलंबित कर दिया गया। उन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। इस घटना के बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़ंकप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, महिला शिक्षिका ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक अन्य शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहे थे। बार-बार अश्लील हरकतें भी करते थे। विरोध करने पर उसे एससी- एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती थी।
शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने तुरंत एक्शन लिया। तीन लोगों की एक कमिटी बनाकर जांच करवाई गई। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में शिक्षिका के आरोपों को सही पाया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी कुमार अनुभव ने दोनों आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। निलंबन के दौरान दोनों शिक्षकों का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरिया होगा। जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी शिक्षकों ने महिला शिक्षिका के साथ जबरदस्ती की। सारे सबूत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि शिक्षिका के साथ गलत हुआ। कमिटी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सिफारिश की है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की है। 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया और एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे दिए।