Home न्यूज तेतरिया में किसानों की सुविधा के लिए सर्विस कैंप का आयोजन

तेतरिया में किसानों की सुविधा के लिए सर्विस कैंप का आयोजन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत कृषि मशीनरी मोतिहारी के तत्वावधान में तेतरिया शाखा की ओर से किसानों की सुविधा के लिए सर्विस कैंप का आयोजन किया गया । इस दौरान वाहनों में जीपीएस लगाया गया। वही मुफ्त गाड़ियों की सर्विस भी की गई।

 

किसानों को पार्ट खरीद पर छूट भी दी गई‌ । वही बताया गया कि कंपनी अब खेती के ट्रेक्टर के अलावा, बीज और किट भी किसानों को उपलब्ध कराएगी। वही मौके पर सर्विस इंजीनियर अभिनव कुमार सिन्हा, सर्विस मैनेजर विश्वनाथ कुमार,ई कृषि संदीप कुमार तथा स्थानीय ब्रांच संचालक पूर्व मुखिया अमीरी लाल राय तथा अन्य कर्मी और वाहन मालिक मौजूद थे।

Previous articleबिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की त्रेमासिक बैठक, जिले को मॉडल बनाने पर चर्चा
Next articleइंटर रिजल्ट में इम्पैक्ट ट्यूटोरिल आफ फिजिक्स के बच्चों ने मारी बाजी, कई बच्चों को मिले डिस्टिंकशन मार्क्स