मोतिहारी। अशोक वर्मा
महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह स्मृति स्तंभ परिसर में सचिव बृज किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में समाज की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि देश के जाने-माने पर्यावरणविद् वक्ताओं से संपर्क करने के बाद तिथि की घोषणा की जाएगी। सेमिनार में देश के बड़े-बड़े पर्यावरणविद वक्ता आएंगे। सेमिनार में दोनों चंपारण जिले के वैसे लोगों को आमंत्रित किया जाएगा जिन लोगों द्वारा पर्यावरण पर कार्य किया जा रहा है। अनवर आलम ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में केबीसी विजेता सुशील कुमार एवं केशव कुमार जिनके द्वारा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए लाखों पेड़ लगाए गए हैं, ऐसे लोगों का अनुभव एवं सुझाव भी सेमिनार में आये ताकि आम लोगों को प्रेरणा मिल सके।