मोतिहारी। अशोक वर्मा
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार समन्वय समिति द्वारा राजा बाजार के विवेकानंद पार्क मे उगम पाण्डेय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कर्मातमा पाण्डेय की अध्यक्षता मे बंग्लादेश मे अल्पसंख्यको के उत्पीड़न पर प्रबुद्ध जनो का विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
विचार गोष्ठी मे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सदस्य विजय जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आज भारत मे हिन्दुत्व निष्ठा की सरकार को देखते हुए भारत के चारो ओर से इस्लामिक और ईसाईयत आतंकवाद घेरने का प्रयास कर रहे है इसी कडी मे बंग्लादेश मे हिन्दुओ की प्रताड़ना और हत्या हो रही है ।वहा मां बहनो के साथ बलात्कार हो रहे है, हिन्दू घरो और मठ मंदिरो मे आग लगाए जा रहे है ,बोर्डर पर ड्रोन लगाए जा रहे है और लगातार भारत के खिलाफ नारे लगाए जा रहे है, लेकिन मानवाधिकार आयोग बैठा तमाशा देख रहा है ।उन्होने बताया कि एक मुस्लिम या ईसाई के खिलाफ कोई हिन्दू गलतफहमी मे कुछ कर देता है तो मानवाधिकार संज्ञान ले लेता है लेकिन बंग्लादेश मे लाखो हिन्दू घर से बेघर कर दिए गए लेकिन मानवाधिकार चुप है। इन्होने बंग्लादेश मे अल्पसंख्यको पर हमला भारत के लिए खतरे की घंटी बताया और सभी को सचेत रहने का निवेदन किया ।
गोष्ठी को पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी और मुंशी सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अरूण मिश्रा ने बंग्लादेश मे हिन्दुओ की पडताडना का निन्दा किया तथा कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत पाकिस्तान चीन जैसे देशो के ईशारे पर ये सब हो रहा है और विश्व के इस्लामिक आतंकवाद की शक्तिया लगी हुई है इन्होने बताया कि कोई नही जानता था कि काशमीर से हिन्दू घर द्वार और सम्पति छोडकर भाग जाएगे आज उसी प्रकार की हालत बंग्लादेश के हिन्दुओ की हो गई है भारत मे भी हमे जाति वाद के खिलाफ मूखर होकर आवाज उठाना चाहिए कि जात पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई। इनलोगो ने कहा कि बंग्लादेश के निर्माण के समय भारत ने उसे काफी सहयोग किया था आज भी बंग्लादेश के विकास मे 70 प्रतिशत भारत का ही सहयोग है फिर भी भारत समर्थित हिन्दुओ के साथ हो रही प्रताड़ना एक सोची समझी साजिश है। इसका डटकर हम सभी को जबाब देना चाहिए क्योकि भारत मे भी राष्ट्रद्रोहियो का अप्रत्यक्ष युद्ध आरंभ है। हमे शास्त्र के साथ साथ सस्त्र को भी रखना होगा।
गोष्ठी को आर्य समाज की मनिषा आर्या और राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रियंका नागवंशी ने भी सम्बोधित करते हुए महिलाओ को एक जूट होकर जनजागरण करने का आह्वान किया तथा बंग्लादेश मे हो रहे अत्याचार की निन्दा की ।
चैम्बर औफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगध कुमार ने भी कहा कि 2014 के बाद एक बदले की भावना के आधार पर जेहादियो द्वारा हिन्दुओ को टारगेट किया जा रहा जो हम सभी के लिए चूनौती है इसलिए हम सभी को इस प्रकार की घटना के खिलाफ सड़क पर उतरना होगा।
मंच संचालन विहिप के अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने किया। वंही इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से आर एस एस के जिला संघचालक सुशील पाण्डे जी ,सह जिला संघचालक श्याम सुन्दर जी ,सह विभाग व्यवस्था प्रमुख जितेन्द्र जी ,चम्पारण विभाग सम्पर्क प्रमुख रविशंकर वर्मा जी ,उप मेयर डा लाल बाबू , मीना मिश्रा, राजन तिवारी ,शेखर पांडेय, अंकित कुमार, सोनू कुमार, रवि भूषण अधिवक्ता ,मनीष वर्मा अधिवक्ता , सुमित श्रीवास्तव अधिवक्ता इत्यादि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उप मुख्य पार्षद रवि भूषण श्रीवास्तव ने किया ।
अन्त मंे एक शिष्टमंडल उदयनारयण सिंह के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे अरूण मिश्रा पूर्व प्राचार्य एम एस कालेज, पूर्व शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, मनीषा आर्या अंगध कुमार इत्यादि प्रमुख थे।