मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के कुशल एवं योग्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों ,इवीएम संचालन से जुड़ी हुई तकनीकी जानकारी एवं चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकार के होने वाले कठिनाई से बचने की जानकारी प्रदान की गई । प्रशिक्षकों द्वारा मॉक पोल, पी आर ओ ऐप ,मॉक पोल के दौरान प्रतिस्थापन, पहले मतदाता के मतदान करने के पूर्व शून्य जांच, मतदान प्रारंभ सूचना ,वीटीआर, मतदान के दौरान प्रतिस्थापन, 100 प्रतिशत वेव कास्टिंग ,डायरी एवं विजिट शीट, मतदान समापन एवं अंतिम मिलन कार्यक्रम ,सीलिंग एवं पावर पैक का प्रतिस्थापन ,पी आर ओ एप्प ,ऑनलाइन असेसमेंट इत्यादि की जानकारी दी गई । इस दौरान प्रशिक्षण की गुणवत्ता जाँच हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक केसरिया एवं सुगौली विधानसभा, केसरिया आर ओ सह उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ,जिला प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के वरीय नोडल अधिकारी सह ए डी एम (जिला लोक शिकायत) श्री शैलेंद्र भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रामजन्म पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजन कुमार गिरी ,डी आई ओ श्री रविकेश कुमार द्वारा प्रत्येक कमरे की भ्रमण करते हुए जांचोपरांत संतुष्टि व्यक्त की गई।साथ ही चुनाव कर्मियों एवं मास्टर ट्रेनरों को आयोग से संबंधित जानकारी को साझा करते हुए समझदारीपूर्ण कार्य करने की सलाह दी गई । साथ ही मौके पर वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद ,रमेश कुमार ,कमलेश कुमार सिंह, उज्जवल नाथ तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, रामेश्वर राम ,रानी कुमारी, अंजना कुमारी ,रुमित रौशन, अभिनव आनंद, अरुण सिंह इत्यादि मौजूद थे।













































