Home न्यूज वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा की दूसरी पुण्य तिथि मनी

वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा की दूसरी पुण्य तिथि मनी

मोतिहारी। अशोक वर्मा
जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक रहे और हिन्दुस्तान टाईम्स तथा टेलिग्राफ के चंपारण व्यूरो रहे वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय आर एन सिन्हा की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पत्रकार भवन में आयोजित समृति दिवस की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरूण तिवारी ने कहा कि राजेश सिंहा अति मृदुल भाषी थे।वे सधे हुये पत्रकार थे।अंग्रेजी के प्राध्यापक रहे सिन्हा जी ने कभी भी कलम से समझौता नही किया।सभा मे विभिन्न चौनल और अखबार के पत्रकार शामिल हुये और सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

Previous articleनव वर्ष को ब्रह्माकुमारी शांति शक्ति सरोवर मे होगा अलौकिक स्नेह मिलन,दोनो चंपारण से दो सौ बीके भाग लेंगे
Next articleबाल संसद के चयनित मंत्रियों का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिया गया