मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) द्वारा भारतमाला पथ परियोजना अंतर्गत ढाका प्रखंड के चौनपुर ढाका, बिसरहिया और पिपरा वाजिद मौजा में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया और रैयतों की समस्याओं की जानकारी ली गई।
बताया गया कि यह परियोजना सरकार की अति महत्वपूर्ण परियोजना है। अंचलाधिकारी, ढाका, राजस्व अधिकारी, ढाका और परियोजना से संबंधित राजस्व कर्मचारियों को संबंधित हल्का में कैंप का आयोजन कर रैयतों के एलपीसी बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
रैयतों से अपील की गई कि कैंप में जाकर अपना एलपीसी और अन्य कागजात बनवा ल,ें ताकि जल्द से जल्द उसका मुआवजा भुगतान किया जा सके।