Home न्यूज धान अधिप्राप्ति संबंधी सीएमआर पर एसडीओ सख्त, यह नहीं किया तो पैक्स...

धान अधिप्राप्ति संबंधी सीएमआर पर एसडीओ सख्त, यह नहीं किया तो पैक्स अध्यक्षों पर होगी प्राथमिकी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, श्वेता भारती, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति संबंधी सीएमआर के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष के साथ बैठक की गई।
मोतिहारी सदर अनुमंडल अंतर्गत तुरकौलिया, कोटवा एवं सुगौली प्रखंड के 8 पैक्स अध्यक्षों को बैठक में सख्त हिदायत दी गई,जिनका सीएमआर अब तक राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति नहीं की गई है। इनके सर्वाधिक परशुरामपुर, तुरकौलिया- 5.6 लॉट, जगिरहा-4लॉट, शंकर सरैया दक्षिणी- 3.9 लॉट मुख्य रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि, 5 सितम्बर तक यदि प्रगति नहीं होती है तो सम्बंधित पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए, पैक्स को अधिप्राप्ति हेतु काली सूची में डाल दिया जाएगा।

Previous article5 सितम्बर को आकाशवाणी पर गूंजेगी रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर की भोजपुरी कविताएं, जरूर सुने
Next articleबिहार विस चुनाव से पहले जदयू को करारा झटका, गोविंदगंज की पूर्व विधायक मीना द्विवेदी का इस्तीफा