Home न्यूज राजस्व महाअभियान को सफल बनाने को एसडीओ ने दिये ये निर्देश

राजस्व महाअभियान को सफल बनाने को एसडीओ ने दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगणकृअंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा संचालित राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा करना एवं इसे सफल बनाने हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में अंचलाधिकारी की सक्रिय भूमिका को सहयोग करें तथा अपने-अपने विभागीय संसाधनों एवं कार्मिकों के माध्यम से अभियान की सफलता सुनिश्चित करें।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ लें तथा जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए राजस्व महाअभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दें।

Previous articleअनंत चतुर्दशी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ अरेराज ने की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजमात
Next articleमोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने 75 लीटर देसी शराब समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार