मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में सोमवार को टैंकर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई और चालक को टैंकर 25 मीटर दूर घसीटते हुए आगे ले गया। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क खाली होने के कारण टैंकर चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान जैसिनुपुर के पूर्व मुखिया वाजूल हक के 45 वर्षीय पुत्र मुस्ताक अहमद के रूप में की गई है। जो 12 दिन पहले ही सऊदी अरब से घर लौटा था। घटना छतौनी थाना क्षेत्र एनएच-28 अवधेश चौक से पहले की है।
घर से निकलने के एक घंटे बाद आई मौत की सूचना
मृतक के पिता वाजुल हक ने कहा कि मेरा बेटा सऊदी अरब में रहता था, 12 दिन पहले ही घर आया था। सुबह में घर से स्कूटी लेकर निकला था। घर से निकले के करीब एक घंटे बाद सूचना मिली की उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर घर चले गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
छतौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने कहा कि एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन की तरफ से आवेदन नहीं मिला है। टैंकर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।