Home न्यूज स्कूल ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 से ज्यादा छात्र हुए सम्मानित,...

स्कूल ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 से ज्यादा छात्र हुए सम्मानित, हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ए. सी. ई. पब्लिक स्कूल के छात्रों के बीच आयोजित हुए सम्मान समारोह में 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इससे पहले कारवां सांस्कृतिक एवं विकास मंच द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (भारत सरकार) के निर्देशन में श्विज्ञान एवं प्रद्योगिकी जागरूकता प्रदर्शनीश् आयोजित किया जिसको तीन चरणों में संपन्न कराया गया ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय ष् क्या जैविक खेती भारत का भविष्य हो सकती है ष् इस विषय पर बच्चों ने अपने तर्कों से सभी का मन मोह लिया। हरित क्रांति , बढ़ती जनसंख्या का पेट पालना , केमिकल्स से होने वाले नुकसान , गोबर और जैविक खादों का प्रयोग जैसे अन्य कई तर्क शामिल रहे। 60 और 70 के दसक में भारत की बड़ी समस्या में से एक जनता का पेट भरना था जिसको हरित क्रांति के जनक एस. स्वामीनाथन के प्रयासों से समाप्त किया गया।
वही प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्रों के बीच लिटीमस टेस्ट से अमल और छार के बीच अंतर साथ ही कोल्ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक का भी पी.एच. टेस्ट करा कर बच्चों को सझाया गया। साथ ही पानी का टी. डी. एस. टेस्ट भी करा कर पानी की शुद्धता को परखा गया।
अगले क्रम में विज्ञान एवं प्रद्योगिकी के आधार पर प्रश्न – उत्तर परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे तृतीय स्थान के लिए निर्णयायकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जिसमें प्रथम स्थान पर छात्र आदित्य कुमार उपाध्याय , उत्कर्ष कुमार, द्वितीय स्थान पर मयूरी कुमारी, पिंटू कुमार एवं तृतीय स्थान रानी कुमारी, गुंजन कुमारी और आराध्या कुमारी को प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम को संचालित आर.जे. नवनीत ने किया। विद्यालय के संयोजक एवं संरक्षक सुरेंद्र मिश्रा जी ने छात्रों को सदा आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। वही विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद मिश्रा ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कारवां सांस्कृतिक एवं विकास मंच को धन्यवाद दिया। उन्होंने बाबा साहब की बात को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति गीता मिश्रा जी ने नारी शक्ति के योगदान को आज के समाज में महत्वपूर्ण बताया साथ ही आज के युग में नारी शक्ति के योगदान को रेखांकित किया। संस्था के सचिव श्री परशुराम श्रीवास्तव ने विज्ञान के महत्व को बताते हुए भारत के विज्ञान छेत्र में बढ़ते कदम का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां सारी दुनिया मूक दर्शक बन तालियां बजाती रही वही भारत ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर तिरंगा लहरा दिया। उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी से , छात्र – छात्राओं से आवाहन किया की अपने देश को विज्ञान के छेत्र में शसक्त बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण, सुरेंद्र मिश्रा जी (संरक्षक ) प्रमोद मिश्रा जी (प्रबंध निदेशक ), गीता मिश्रा जी (प्रधानाचार्या ) संस्था की पूरी टीम, विशेषज्ञ और वैज्ञानिक प्रभात कुमार, अर्जुन कुमार सोनी, मोनिका कुमारी, रणविजय सिंह , विनोद कुमार सिंह , प्रदीप कुमार वर्मा, आरजे नवनीत, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, आयुष राज गिरी तथा बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

Previous articleलालटेन से एक ही परिवार समृद्ध हुआ, बेतिया में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर किया करारा वार
Next articleबिहार के जमुई में मूक-बधिर लड़की के साथ हैवानियत, गैंगरेप कर जंगल में फेंका