Home न्यूज वसंत पंचमी पर सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में सरस्वती पूजा उत्सव का आयोजन

वसंत पंचमी पर सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में सरस्वती पूजा उत्सव का आयोजन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वसंत पंचमी के अवसर पर भाजपा नेता यमुना सीकरीया द्वारा अपने सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में सरस्वती पूजा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मत्स्य आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, उपमहापौर लालबाबू प्रसाद, भाजपा युवा नेता यमुना सीकरीया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अखिलेश सिंह जी, भाजपा नेत्री डॉक्टर हिना चंद्र जी, प्राचार्य प्रीति दुबे एवं भारी संख्या में छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर संयुक्त रूप से सभी अतिथियों ने फार्मेसी कॉलेज के नवनिर्मित ऑफिस का शुभारंभ किया। भगवान श्री कृष्ण के 24 अवतार के चित्र का अनावरण किया एवं छात्रों के बीच मां सरस्वती की फोटो का वितरण किया गया। इस अवसर पर यमुना सीकरीया ने कहा की युवा पीढ़ी में संस्कार और संस्कृति की चेतना हो इसलिए प्रत्येक नामांकन पर मेरे यहां मां सरस्वती की फोटो छात्रों को दी जाएगी। ललन सहनी जी ने कहा की ऐसे कार्यक्रम से छात्रों में हमारे धर्म के प्रति जागरुकता आएगी। लाल बाबू जी ने कहा हमारा देश हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हिना चंद्रा जी ने कहा की ऐसे आयोजन सभी स्कूल कॉलेज में होना चाहिए। अखिलेश सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति के योगदान में यह कार्यक्रम एक मील का पत्थर साबित होगा। पंडित अमित राज जी द्वारा पूजानोत्सव किया गया।

Previous articleमधुबनीघाट में ट्रक छुड़ाने गयी पुलिस पर पथराव, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, तीस नामजद
Next articleरामगढ़वा में फंदे से लटका मिला बैंक मैनेजर का शव, हत्या की आशंका, पत्नी शक के घेरे में