– भव्य पंडाल व रंगबिरंगी लाइटों ने चुराया आकर्षण
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में विद्या की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती पूजा की धूमा है। जिला भर में जगह-जगह पूजा पंडालों में मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है। इस दौरान लाइटिंग की मनमोहक व्यवस्था के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा अदभुत दृश्य बिखेर रही है। इस कड़ी में अमर छतौनी ब्रहमस्थान रोड में एक भव्य पंडाल के बीच मां सरस्वती की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए पंडाल व पूजा पंडाल तक जाने वाली सड़क को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है।
वहीं भव्य तोरणद्वार बनाया गया है। सुबह में शुभ मुहूर्त में विद्वान आचार्य के पूजन के बाद मां शारदे की प्रतिमा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। इसके बाद यहां श्रद्धालु भक्तों के आने-जाने व मां के दर्शनों का सिलसिला जारी है। इस दौरान भक्तिमय गीत-संगीत ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया है। पूजा समिति के अध्यक्ष मोनू यादव ने बताया कि यह पूजा पिछले पांच-छह साल से की जा रही है, जिसमें उनमें अलावा स्थानीय नौजवानों की महती भूमिका रहती है।
वे बढ़चढ़कर पूजा की तैयारी कई दिनों पूर्व से शुरू कर देते हैं, इन नौजवानों में रजनीश यादव, छोटू यादव, निर्भय कुमार, सूर्या यादव, लक्की यादव, अभय, पीयूष, मिठू, धरम यादव, रंजन कुमार, टाइगर यादव, ओमप्रकाश यादव आदि शामिल हैं। कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन जारी रहेगा।