मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन थाने के संतपुर गांव के रहने वाले संजय कुमार के जीवन में रविवार काला दिन बनकर आया। मटन खरीदने दुकान पर गये थे, लेकिन किसे पता था कि महज 450 रुपये का भुगतान उनके जीवनभर की कमाई पर भारी पड़ जाएगी। संजय के खाते से साइबर अपराधियों ने देखते ही देखते 4 लाख 28 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि जब वे मटन दुकान पर पहुंचे तो मालिक वहां नहीं थे। दुकान पर मौजूद एक युवक ने उनसे मोबाइल लिया और कहा कि पेमेंट की पुष्टि कर मालिक को दिखाना है। संजय ने बिना शक मोबाइल उसे पकड़ा दिया। युवक ने लौटाते समय चुपके से उनके यूपीआई एप्लीकेशन को खोलकर उसमें अपने नाभी एप को लॉगिन कर लिया। अगले ही दिन दो घंटे के भीतर 13 ट्रांजैक्शन में कुल 4,27,463 रुपये उनके खाते से गायब हो गए।
खाते में रकम गायब देख संजय के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल बैंक जाकर जानकारी ली तो धोखाधड़ी का पूरा सच सामने आया। पीड़ित संजय कुमार ने रोते हुए कहा “यह मेरी जिंदगी की कमाई थी। बच्चों की पढ़ाई और घर बनाने के लिए पैसे जोड़े थे। अब समझ नहीं आ रहा कि परिवार का खर्च कैसे चलाऊंगा।” संतपुर गांव में इस घटना के बाद दहशत और गुस्से का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक छोटे से गांव में बैठकर ठग इतने बड़े पैमाने पर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले में साइबर थाना में शिकायत दर्ज की गई है। साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तकनीकी टीम अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।