Home न्यूज जिले के 74 मध्य एवं उच्च विद्यालयों में लगायी जायेगी सेनेटरी पैड...

जिले के 74 मध्य एवं उच्च विद्यालयों में लगायी जायेगी सेनेटरी पैड वेन्डिग मशीन एवं सेनेटरी पैड भस्मक मशीन

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जिले की महिलाओं एवं युवतियों के लिए खास पहल करने की आवश्यकता है। विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप महिलाओं एवं युवतियों को सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु सही उपायों की जानकारी सुलभ कराने की कार्रवाई की जाय। इस हेतु जनजागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम से महिलाओं एवं किशोरियों को लाभान्वित करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आइसीडीएस, ग्रामीण विकास विभाग, जीविका आदि को समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा, सही उपायों को महिलाएं, किशोरियां अपना सकेंगी।

समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा जिले के कुल-74 सरकारी मध्य एवं उच्च विद्यालयों के किशोरी शौचालयो में सेनेटरी पैड वेन्डिंग मशीन एवं भस्मक मशीन को लगाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्राथमिकता के तहत उक्त 74 मध्य एवं उच्च विद्यालयों में अविलंब सेनेटरी पैड वेन्डिंग मशीन एवं भस्मक मशीन अधिष्ठापित कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस कार्य में तीव्रता लाने के लिए महिला एवं बाल विकास निगम से समन्वय स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सहित सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, आइसीडीएस आदि उपस्थित रहे।

Previous articleअधिकारों में हो रही कटौती पर जिला मुखिया संघ ने जताया आक्रोश, सीएम से मिलने का निर्णय
Next articleलक्ष्य के अनुरूप जिले के 13 प्रतिशत व्यक्तियों को खिलायी गयी डीईसी व एलबेंडाजोल दवा, डीएम ने की अभियान की समीक्षा