Home न्यूज सुरीली गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से होगा केसरिया महोत्सव का रंगारंग...

सुरीली गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से होगा केसरिया महोत्सव का रंगारंग आगाज, विधायक ने लिया जायजा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
20 फरवरी से केसरिया महोत्सव का आगाज होने वाला है। इसको लेकर विधायक केसरिया शालिनी मिश्रा ने उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे के साथ केसरिया महोत्सव आयोजन स्थल पर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि केसरिया महोत्सव का आयोजन 20,21 एवं 22 फरवरी को किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान विधायक द्वारा आयोजन स्थल पर आगमन एवं निकास की समुचित व्यवस्था रखने की बात कही गई ताकि महोत्सव में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि आयोजन को इस तरह से भव्य रूप दिया जाए ताकि यहां आने वाले सभी नागरिक यहां से एक अच्छा संदेश लेकर वापस जाएं।

अभी पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उप विकास द्वारा वहां पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि प्रदर्शनी स्टॉल सहित पंडाल निर्माण का कार्य एवं आसपास साफ सफाई का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाए। उप विकास आयुक्त द्वारा बैठक में विधि व्यवस्था सहित भीड़ नियंत्रण की समीक्षा की गई एवं इसको लेकर सभी जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्थल चिन्हित कर ड्रॉप गेट भी लगाया जाए ताकि समय-समय पर वहां निर्देशानुसार कार्य किया जा सके।
महोत्सव के पहले दिन 20 फरवरी को सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम होगा।
माननीय विधायक के द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल के निर्माण कार्य को भी देखा गया एवं वहां उपस्थित पदाधिकारी से बात कर सभी जरूरी जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का प्रचार प्रसार एवं विभाग से संबंधित लाभूको को देय लाभ भी प्रदान करने की व्यवस्था रखी जाए।
इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका,बैंक,विद्युत एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleशराब तस्करी की योजना नाकाम, दो कार समेत 355 लीटर विदेशी शराब जब्त, आठ शराब तस्कर गिरफ्तार
Next articleपूर्वी चंपारण के 23 प्रखंडो में होगा कालाजार रोधी दवा का छिड़काव, डीएम ने दिये ये निर्देश