मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में बढती ठंड को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि से कंबल व शॉल का वितरण जरूरतमंद परिवारों के बीच किया गया। वितरण कार्य सदर एसडीओ श्वेता भारतीे द्वारा किया गया।
शाल एवं कंबल वितरण का यह कार्यक्रम मोतिहारी स्थित रेलवे स्टेशन, गांधी चौक,छतौनी चौक, छतौनी बस स्टैंड, मठिया जिरात में जरूरतमंद व्यक्ति एवं परिवारों को किया गया।
सरकार की इस योजना का लाभ पाकर लाभुक काफी खुश नजर आए तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।






















































