Home न्यूज बायोमैट्रिक सहित दस सूत्री मांग को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने...

बायोमैट्रिक सहित दस सूत्री मांग को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने की हड़ताल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी सदर अस्पताल में बायोमैट्रिक सहित दस सूत्री मांग को लेकर डॉक्टरों ने तीन घंटे के लिए काम कार्य बंद रखा। इस दौरान इलाज के लिए आए मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इलाज के लिए बेड पर मरीज पड़ा रहा, लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई डॉक्टर नहीं आए। डॉक्टर के कार्य नहीं करने की सूचना मिलने के बाद सीएस अंजनी कुमार ने डॉक्टर और नर्सिंग की टीम से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं को जाना।

जिसके बाद उनकी मांगों को सीएस ने मान लिया, फिर जा कर डॉक्टर काम पर वापस हुए। जिसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ। दरअसल सदर अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ बायोमैट्रिक से हजारी बनाने के कारण उनका पेमेंट होल्ड हो जा रहा है। जिसकी वजह से उन्हें पेमेंट नहीं मिल पा रहा हैं। और वेतन कट जा रही हैं।
इस दौरान डा मुकेश ने बताया की हम लोग ड्यूटी करते है बायोमैट्रिक पर रोज हाजरी बना रहे है लेकिन वेतन कट जा रहा है। इसके अलावा उस बायोमैट्रिक में सुधार की जरूरत हैं अगर हम लोग हाजिरी बनाते है तो उसका मैसेज हम लोगों के मोबाइल पर मैसेज भी आनी चाहिए।

क्या कहते है सीएस

ओपीडी बंद होने की खबर मिलने के बाद सीएस अंजनी कुमार डॉक्टर से मुलाकात की और उनकी मांगों को पहले सुना फिर उन्होंने ने बताया कि सरकार और डीएम का निर्देश है कि सभी का वेतन भुगतान बायोमैट्रिक से करना है। इस माह भी उसी आधार पर किया गया था। इसी को लेकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने काम का बहिष्कार कर दिया। जिसके कारण ओपीडी का कार्य बाधित रहा हैं। डॉक्टर से बात कर उन्हें इस माह का वेतन भुगतान किया जाएगा, वही अन्य मांग विभाग को भेजा जाएगा।

Previous articleबरात देखने गई थी किशोरी, पांच युवकों ने उठाकर किया रेप
Next articleविद्याभूषण सिंह बनाये गये डॉ हेडगेवार पुस्तकालय के अध्यक्ष, कही यह बात